नई दिल्ली ।
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पहले मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी ज़ोर शोर से चल रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते 2 दिनों से अलग अलग मंत्रियों को समूह में बुलाकर मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा कर रहे हैं बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष JP Nadda भी मौजूद रहे हैं सूत्रों ke मुताबिक़ पीएम आवास पर मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा बृहस्पतिवार से शुरू हुई है और अब तक तीन समूहों से कामकाज का जायज़ा लिया जा चुका है यह बैठके पाँच घंटे से अधिक चली व मंत्रियो ने मंत्रालयों की प्रजेंटेशन भी पेश की। अब तक गिरीराज , रामेश्वर तेली , प्रहलाद सिंह पटेल, हरदीप पुरी, जितेंद्र सिंह ,पीयूष गोयल ,नरेंद्र सिंह तोमर ,धर्मेंद्र प्रधान , प्रकाश जावेड़कर के मंत्रालयों की समीक्षा हुई है जिन मंत्रियों के पास एक से अधिक विभाग है उन्हें फिर से ऐसी बैठकों में शामिल किया जाएगा समीक्षा बैठको का ये दौर अगले कुछ दिनों तक चलता रहेगा।आज इन मंत्रियो के कामकाज का लिया जाएगा जायज़ा मुख़्तार अब्बास नकवी , धर्मेंद्र प्रधान , हरदीप पुरी, महेंद्र नाथ पांडेय , गजेंद्र सिंह शेखावत , को उनके मंत्रालयो में हुए काम के साथ बुलाया गया है ।