प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के दिन से भाजपा कर रही है सेवा पखवाड़ा शुरू , कैंट विधायक सविता कपूर ने ली बैठक

Uttarakhand


देहरादून ( Big News Today)

सोमवार को कैंट विधानसभा कार्यालय में आगामी 17 सिंतबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा समिति के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों के सम्बंध में बैठक आयोजित की गई ।

कैंट विधायक सविता कपूर ने कहा कि दोनों मंडलो के कार्यकर्ताओं को प्रत्येक कर्यक्रम के लिए जिम्मेदारी दी गयी है और कैंट विधानसभा हमेशा से ही प्रत्येक कार्यक्रम को सफल बनाती आयी है और आगामी सभी कार्यक्रम भी सफल होंगे ,युवा मोर्चारक्तदान शिविर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और इसके बाद पार्टी संस्थापक दीनदयाल जी की जयंती भी है और प्रत्येक बूथ पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी ।

महानगर अध्यक्ष सीता राम भट्ट ने कहा कि आगामी 17 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस है और पूरे देश मे इसी दिन से सेवा पखवाड़ा शुरू किया जा रहा है इस दिन प्रत्येक विधानसभा में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा और लगातार 2 अक्टूबर महात्मा गांधी एवम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को खादी दिवस में मनाकर कार्यक्रम समाप्त होगा।
इन कार्यक्रमो को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं की भागीदारों बहुत महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सीता राम भट्ट, रतन सिंह चौहान, बबलू बंसल, विजेंद्र थपलियाल, मंजीत गुजराल, शेखर नौटियाल, सुमित पांडेय, संतोष कोठियाल, समिधा गुरुंग, संजय सिंघल, सुरेंद्र कुकरेजा, अंकित अग्गरवाल, रमेश काला ,सोनू बाबूराम, ओमेंद्र भाटी, अर्चना पुंडीर, आदि लोग मौजूद रहे ।