शासन ने किए 11 पीसीएस अधिकारियों के तबादले देखिए तबादला लिस्ट हुई जारी

Uttarakhand


Big news today Report

शासन ने किए 11 पीसीएस अधिकारियों के तबादले देखिए तबादला लिस्ट

देहरादून राज्य सरकार ने 11 पीसीएस अफसरों की तबादला सूची जारी कर दी है। उदयराज सिंह को मौजूदा तैनाती के साथ साथ अपर सचिव गन्ना चीनी भी का कामकाज भी दिया गया है।

हरीश चंद कांडपाल को उपाध्यक्ष जिला विकास  प्राधिकरण उधमसिंहनगर बनाया गया है।

बंशीधर तिवारी राज्य के नये महानिदेशक शिक्षा व राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान होगें।

दीप्ती सिंह को अपर सचिव विधालयी शिक्षा बनाया गया है।

जयभारत सिंह एडीएम प्रशासन व नजूल यूएसनगर बनाये गये है।

जगदीश चंद्र कांडपाल को बाध्य प्रतीक्षा यानि वेटिंग में रखा गया है।

कौस्तुभ मिश्र का वनवास खत्म हुआ है चमोली से वो उधमसिंहनगर आने में सफल रहे है।

दयानंद सरस्वती को नगर निगम आयुक्त नगर निगम हरिदार बनाया गया है।

राकेश तिवारी बागेश्वर से डिप्टी कलेक्टर यूएसनगर आने में सफल रहे है।

विनोद कुमार नैनीताल से डिप्टी कलेक्टर देहरादून बनकर पंहुचेंगें।

बृजेश तिवारी रूदप्रयाग से हरिदार डिप्टी कलेक्टर बने