देहरादून (Big News Today)
स्मार्ट शहर में स्मार्ट पार्किंग भी हो रही है, शहर के अन्य हिस्सों में तो बात समझ मे आती है लेकिन दून अस्पताल के बाहर कार पार्किंग के इतने महंगे रेट समझ से बाहर है। 3 घंटे के 59 रुपये चुकाने होंगे और दून अस्पताल में शायद ही किसी मरीज़ का 3 घण्टे में पीछा छूटता होगा। इसलिए इसका दोगुना पैसा भी चुकाना पड़ सकता है। मेयर साहब ज़रा इधर मरीजों और तीमारदारों की गाड़ियां ही दून अस्पताल और ओपीडी में आती हैं, जरा इन पार्किंग रेट्स पर कुछ विचार करिए ताकि राहत मिल सके। क्योंकि अस्पताल में या तो मरीज़ के घर वालों की कार होगी लेकिन ज्यादातर उन लोगों की होती हैं जो मरीज़ के हालचाल जानने आते हैं या दिनभर रहकर मरीज़ की तीमारदारी करके चले जाते हैं। और खुद ओपीडी वाला मरीज़ भी कई घण्टे अस्पताल में रुकता है।
