100 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर फिर मंगाए रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने, देखिये कहाँ से और कैसे मंगाए सिलेंडर।

Uttarakhand



देहरादून ( By : Faizan khan ‘Faizy’)

विधायक निधि तो सभी विधायकों को मिलती है, और उस पैसे का कैसे और कहां इस्तेमाल करना है ये भी विधायक को ही तय करना होता है। लेकिन कोरोना काल मे कुछ विधायक अपनी सरकारी निधि का इस्तेमाल कोरोना से जनता की जान बचाने के उपायों में भी बढ़चढ़कर कर रहे हैं। ऐसे ही हैं रायपुर से विधायक उमेश शर्मा काऊ। विधायक निधि से रायपुर समुदायिक केंद्र के लिए 100 अतिरिक्त बड़े जंबो ऑक्सिजन सिलिंडर आज विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ द्वारा गुजरात से मंगवाये गये। सारे सिलिंडर रायपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर को उपलब्ध कराये गये । अब रायपुर वासियों को ऑक्सिजन के सिलिंडर की उपचार की कमी नही होगी। यह सारे सिलिंडर रायपुर कोविड सेंटर, रायपुर में उतरे गये है। पहले भी विधायक उमेश शर्मा 100 सिलिंडर अपने सहयोगियों के माध्यम से मंगवा चुके है।