Doon police: बाल आश्रय गृह से भागे हुए बालक को SI दीपक सिंह पंवार चौकी प्रभारी जोगीवाला और उनकी टीम द्वारा किया गया सकुशल बरामद।

Uttarakhand



नेहरू कालोनी देहरादून Big News Today Team

बाल आश्रय गृह से भागे हुए बालक को थाना नेहरू कॉलोनी चौकी जोगीवाला पुलिस द्वारा किया गया सकुशल बरामद।

अवगत कराना है कि दिनांक 18.8.20 21 को चौकी जोगीवाला थाना नेहरू कॉलोनी को सूचना प्राप्त हुई कि एक बालक लावारिस अवस्था में मोहकमपुर के पास घूम रहा है इस सूचना पर चौकी जोगीवाला से मौके पर तत्काल पुलिस भेजी गई एवं उक्त बालक को चौकी जोगीवाला पर लाया गया एवं उक्त बालक से उसका नाम पता पूछा गया तो बालक द्वारा अपना नाम रघुराई बताया तथा अपना पता  नहीं बता पा रहा था उक्त बच्चे के संबंध में थाना नेहरू कॉलोनी चौकी जोगीवाला पुलिस द्वारा अथक मेहनत व प्रयास से उसके परिजनों के संबंध में व अन्य जानकारी की गई तो ज्ञात  हुआ कि उक्त बालक वर्तमान में समर्पण खुला बाल  आश्रय ग्रह 37 चन्द्र नगर ऑपोजिट गांधी आश्रम देहरादून से भागा हुआ है जिस संबंध में समर्पण खुला बाल आश्रय गृह चन्द्र नगर से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा द्वारा बताया गया कि उक्त बालक उनके उपरोक्त आश्रय गृह से दिनांक 16.08.21 से भागा हुआ है उक्त बच्चे के पिता का नाम राम बाबू निवासी शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश उम्र 15 वर्ष है तथा उक्त बालक उनके आश्रय गृह में रह रहा था उपरोक्त बालक के संबंध  में सिटी चाइल्ड हेल्पलाइन देहरादून से भी संपर्क किया गया। जिसके पश्चात समर्पण खुला बाल आश्रय गृह 37 चन्द्र नगर ऑपोजिट गांधी ग्राम देहरादून कें सम्बन्धित व सिटी चाइल्ड हेल्पलाइन देहरादून के सम्बंधित व्यक्तियों को चौकी पर बुलाया गया एवं उक्त बालक को  सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। जिस पर उपरोक्त संस्था एवं बालक के परिजन व स्थानीय जनता द्वारा पुलिस द्वारा उक्त कार्य के लिए थाना नेहरू कॉलोनी चौकी जोगीवाला पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गई एवं आभार प्रकट किया गया।
  • पुलिस टीम का विवरण*

1- उ0नि0 दीपक सिंह पंवार चौकी प्रभारी जोगीवाला थाना नेहरू कॉलोनी
2 का0 75 सोबन , का0 1626 विनोद बंगारी , कॉन्स्टेबल 1120 शंकर बिजलवान चौकी जोगीवाला थाना नेहरू कॉलोनी