वीकेंड पर नैनीताल में भारी संख्या में पहुँचे पर्यटक कुछ लोगों को वापस भेजा जानिए क्यूँ ?

Uttarakhand


नैनीताल ( Report by: faizy)

वीकेंड पर आज शनिवार को नैनीताल में पर्यटकों की भारी भीड़ पहुंची। शनिवार को यहां हर जगह लोगों का जमावड़ा लगा रहा। नैनी झील में पर्यटक बोटिंग करते दिखाई दिए। वहीं बता दें कि बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के लिए आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है। बॉर्डर पर रिपोर्ट चेक की जा रही है और जिन सैलानियों के पास आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट नहीं हैं उन्हें वापस भेजा जा रहा है। वहीं यदी नैनीताल में स्थानीय लोग या सैलानी बगैर मास्क के घूमते मिले तो उनकी अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर और एंटीजन जांच कराई जाएगी। संक्रमित मिलने पर उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया जाएगा। कोराना की दूसरी लहर के हल्की होने और सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यू में ढील देने के बाद नैनीताल समेत आसपास के पर्यटक स्थलों में वीकेंड पर सैलानियों की भीड़ बढ़ रही है। जिला प्रशासन ने सैलानियों के दोपहिया वाहनों से शहर में प्रवेश पर भी पूरी तरह प्रतिबंध लगाया है।