नैनिताल
नैनिताल के युवा विधायक संजीव आर्य की युवा सोच से विकास के काम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। विकासखंड रामगढ़ के चमडिया लोहाली मोटर मार्ग किमी0 2 पल्लाडाना से जौरासी 4 करोड़ 80 लाख की लागत से स्वीकृत 7 km मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत आज भारत सरकार से मोटरमार्ग के डामरीकरण फ़ेज़ २ के लिए 3 करोड़ 54 लाख की वित्तीय स्वीकृति हुई प्राप्त। बीजेपी से नैनिताल विधायक आर्य ने इस विकास कार्य के लिए समस्त ग्रामवासियो को हार्दिक शुभकामनाएँ हैं।