Murder ! किरतपुर की गर्भवती फराह देहरादून में ख़ुद खोलेगी अपनी मौत का राज़, कब्र से निकाली गई लाश

Bijnor Dehradun Delhi Uttar Pradesh Uttarakhand


BIG NEWS TODAY : (25, सितंबर 2024) हत्या या आत्महत्या के सवालों के बीच आज बुधवार को कोर्ट के आदेश पर फराह का शव कब्र से निकाल लिया गया है I अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से गर्भवती फराह की मौत का राज़ दुनिया के सामने आयेगा, कि अखिर उसने आत्महत्या की है या उसका गला घोंट कर हत्या की गई है I फराह के पिता मुमताज द्वारा हत्या की आशंका पर मुक़दमा दर्ज कराने के बाद कोर्ट के आदेश पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र से फरहा की लाश निकाली गई, जिसकी पूरी वीडियो ग्राफी करायी गई I शव का पोस्टमार्टम कराया गया है I…. (नीचे देखिए पूरी Video)

ये है पूरा मामला: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के मलकान बसी किरतपुर की रहने वाले मुमताज ने पुलिस को बताया कि उन्होंने वर्ष 2011 में अपनी बेटी फराह का निकाह (विवाह) देहरादून के वसंत विहार क्षेत्र स्थित कांवली गांव के मनिहार मोहल्ला निवासी सलीम के साथ कराया थाI सलीम सऊदी अरब में काम के लिए गया थाI और वह दो साल पहले ही लौटकर Dehradun वापस आया हैI सलीम अपनी पत्नी फराह को खर्च के लि‍ए पैसे भी नहीं देता था, उसको तंग रखता था I फरहा की मां ही अपनी बेटी को खर्च के लिए पैसे दिया करती थीI घटना वाले दिन उसका पति सलीम सऊदी अरब में ही था I …. (नीचे देखिए पूरी Video)

फराह के परिजनों ने पुलिस से शिकायत में आरोप लगाया है कि, उनकी बेटी फराह का ससुर जरीफ, सासू शहनाज, दो देवर शोएब और शाहरुख, तथा फूफा सुहैल उसे लगातार परेशान करते थे I अपने दामाद सलीम को उन्होंने अबतक खर्च और जरूरतों के लिए कई लाख रुपये भी दे चुके हैं I

ससुरालवालों ने दी थी आत्महत्या की सूचना: मुमताज ने बताया कि इसी महीने 18 सितंबर को रात को 1 बजे उनकी बेटी फराह के ससुरालवालों ने उनके दिल्ली निवासी रिश्तेदारों ( मुमताज़ यानी लड़की पक्ष के रिश्तेदारों) को फोन करके बताया कि फराह ने ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली है I मुमताज का कहना है कि जब उन्होंने अपनी लड़की के ससुराल के लोगों से इस घटना की सूचना पुलिस में देने की बात कही तो उनके दामाद सलीम के फूफा सुहेल ने इधर-उधर की बात करके गुमराह किया I इसपर फराह के परिजनों को किसी अनहोनी का शक हुआ लेकिन फराह को सुपुर्द खाक कर दिया गया I और परिजन वापस लौट गए I …. (नीचे देखिए पूरी Video)

हत्या का शक ऐसे बदला यक़ीन में, हुई F.I.R. : मुमताज ने बताया कि उनकी मृतक बेटी फराह को दफनाने से पहले नहलाने वाली (गुसल कराने वाली) महिलाओं का Dehradun से परसों उनके पास फोन आया था I उनका कहना था कि फराह की लाश को नहलाने के वक़्त उन्होंने उसके गले पर रस्सी के जैसे निशान देखे थे जैसे गला घोंटकर मारा गया हो I और फराह उस वक़्त गर्भवती थी, जोकि उसके साथ गर्भ के बच्चे की भी मौत हो गई होगी I ये जानकारी मिलते ही फराह के परिजनों में कोहराम मच गया और ससुरालवालों द्वारा फराह की हत्या का शक पक्का हो गया I उसके बाद परिजनों ने Dehradun पहुंचकर थाना बसंत विहार क्षेत्र में मुकदमा दर्ज करा दिया है I पुलिस ने जिला मजिस्ट्रेट के यहां प्रर्थना पत्र दिया और कोर्ट के आदेश पर बुधवार को सदर तहसीलदार मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र से फराह के शव को निकाला गया हैI अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पूरा राज खुलेगा I

देखिए पूरी वीडियो Video

आरोप नकार रहा है पति सलीम, लेकिन जहर क्यों खाया इसका जवाब नहीं है उसके पास: मृतक महिला फरहा के पति का कहना है कि वो घटना वाले दिन सऊदी अरब में था, अपनी पत्नी की मौत की खबर सुनकर भारत वापस लौटकर Dehradun पहुंचा है I उसने अपने ऊपर और अपने परिजनों के ऊपर लगाए गए आरोप खारिज किए हैं I सलीम का कहना है कि उसकी बीवी ने जहर खाया है I लेकिन क्यों खाया इसका कारण वो नहीं जानता I