BIG NEWS TODAY : आजकल मोबाईल फोन हाथ में लेकर अंगूठे से स्क्रीन को ऊपर नीचे स्क्रोल करके रील देखने की आदत लोगों को पड़ रही है I बड़े ही नहीं बच्चे भी इस लत के शिकार हो रहे हैं, जोकि एक बीमारी के तौर पर भी देखी जाने लगी है I अब इस लत को एक यूनिवर्सल नाम दे दिया गया है I यानी मोबाईल की स्क्रीन स्क्रोल करके बेवजह रील देखते रहने की लत अब नए नाम ब्रेन रॉट- brain rot के नाम से जानी जाएगी I
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस से छपनेवाली डिक्शनरी में हर साल एक नया शब्द शामिल किया जाता है जिसकी दुनियाभर में चर्चा होती है. साल 2024 में जो शब्द शामिल किया गया है, वो है- Brain Rot. इस शब्द को लेकर भारत में भी तमाम बड़े न्यूज नेटवर्क ने स्टोरी की हैI
ब्रेन रॉट (Brain Rot) शब्द शामिल किए जाने के पीछे (Deep Research) गहन शोध है I जिसके पीछे का तर्क यह है कि दुनियाभर के देशों में लोग जिस तरह से मोबाईल की स्क्रीन स्क्रॉल करते जाने और लगातार रील्स देखने की लत के शिकार होते जा रहे हैं, इससे उनके दिमाग़ और व्यवहार पर बहुत ही गहरा और बुरा असर पड़ रहा है.
माना जा रहा है कि मोबाईल पर घंटों घंटों तक लोग बेवजह रील या वीडियो देखते रहते हैं और यहां तक कि कुछ देर काम करते करते भी उनका ध्यान रील देखने की तरफ जाता रहता है I ये एक मानसिक रोग की तरह से मस्तिष्क पर प्रभाव डालता है I इस बीमारी वाली लत का नाम Brain Rot – ब्रेन रॉट रखा गया है I ये नया शब्द अब दुनियाभर में बोलचाल और अपने अर्थों (meaning) में इस्तेमाल किया जाएगा I इसको ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में शामिल कर लिया गया है I (information & all photo source : @courtesy @साभार )