मिथुन राशि वालों को खर्च का सामना करना पड़ेगा, रोज़गार भी मिलेगा: अम्बिका

Uttarakhand


प्रसिद्ध टैरो कार्ड रीडर अम्बिका

ज्योतिष/आस्था

मिथुन राशि वालों को प्रसिद्ध टैरो कार्ड रीडर ‘ अम्बिका ‘ बता रहीं हैं, कि कैसा रहेगा आपका साल 2021. ( ईमेल: ambika.9760reader@gmail.com ) (मोबाइल: 9760157885 )

मिथुन राशि

साल 2021 स्थितियों को बेहतर बनाएगा और बेरोजगार युवाओं को रोजगार की प्राप्ति होगी। साल की शुरुआत में धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। हालांकि आपको खर्चों का सामना करना पड़ सकता है। धन निवेश को लेकर आप किसी जानकार व्यक्ति की सलाह लें। मार्च-अप्रैल में सावधानी बरतते हुए अपनी मेहनत को रफ्तार दें और समय पर अपना कार्य पूरा करें। बिजनस से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी। साल के मध्य में परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगी और कई परेशानियां खत्म होंगी। अक्टूबर-नवंबर का समय मिश्रित फलदायक होगा। जो भी आप कार्य कर रहे हों, उसको पूरी तरह सोच-समझकर करें और व्यापारी नए कार्य से थोड़ा परहेज बरतें। दिसंबर के माह में कोई बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है।

मिथुन राशि वाले निम्न उपाय अपनाएं

साल 2021 में कामयाबी पाने के लिए आपको बुधवार के दिन हरे वस्त्र का प्रयोग करना चाहिए। संभव हो तो इस दिन किन्नरों का आशीर्वाद जरूर लें और जरूरतमंद को हरी मूंग की दाल दान करें।