मंत्री चंदन राम दास ने भोगपुर में खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित प्रशिक्षण एवं उत्पादन केंद्र का उद्घाटन किया

Uttarakhand


देहरादून ( faizan khan Faizy)

कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने सोमवार को भोगपुर में खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित प्रशिक्षण एवं उत्पादन केंद्र का उद्घाटन किया।

मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि खादी बोर्ड की जो माँग है खादी वस्त्र की जो माँग है उसकी प्रतिपूत ये केंद्र पूरी कर रहा है , मंत्री दास ने सभी अधिकारियों का आभार प्रकट किया।
मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि गांधी जी की मूर्ति से खादी की शुरुआत हुयी खादी एक ऐसा सेक्टर है जिससे बेरोज़गारों को रोज़गार से जोड़ने के लिए और खादी के निर्माण के लिए एक माध्यम है।बागेश्वरी चरखा।