बड़ी खबर-: परिवहन मंत्री चंदन राम दास ऐक्शन मोड में , यहाँ किया औचक निरीक्षण , जताई नाराज़गी!

Uttarakhand


देहरादून बिग न्यूज़ टुडे

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर उनके कैबिनेट मंत्री भी एक्शन मोड में है मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को 100 दिनों का एक विशेष टारगेट अचीव करने को कहा है आज राजधानी देहरादून में परिवहन और समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास ने आईएसबीटी रोडवेज बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया।

मंत्री ने साफ-सफाई व व्यवस्था दुरुस्त न पाए जाने पर भी नाराजगी व्यक्त की है मंत्री का औचक निरीक्षण से अफसरों में हड़कंप दिखा। अधिकारियों को मंत्री चंदन राम दास ने तीन दिन के अंदर सभी व्यवस्थाओं को सही करने के आदेश दिए ।
यात्रियों से बात करने और व्यवस्थाओं का लिया जायजा
ISBT पर फैली अव्यस्वस्थाओ को लेकर जताई नाराजगी
तीन दिन में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को लेकर अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट