समाजसेवी आजाद अली एवं उनकी पत्नी ने ग़रीब परिवार की कन्या का विवाह करा कर कन्यादान कर समाज में एक मिसाल कायम की

Uttarakhand


देहरादून ( Big News Today)

आज इंजीनियर एनक्लेव में समाजसेवी आजाद अली एवं उनकी पत्नी ने गरीब परिवार की कन्या का संपूर्ण विवाह करा कर कन्यादान कर समाज में एक मिसाल कायम की।

समाजसेवी आजाद अली ने कहा की समाज में कन्या का विवाह करा कर एक सुखद अनुभव हुआ है आगे भी गरीब कन्याओं का इसी तरीके से विवाह कराने का कार्य किया जाता रहेगा जिनके परिवार मैं बेटियां होती है वो किस्मत वाले होते हैं जाति धर्म से उपर उठकर हम सबको कुरीतियों को दूर करने में सहायक होते हुए काम करना होगा।




आज़ाद अली ने कहा आज धर्मपत्नी एवं मेरे द्वारा कन्यादान कर विदा किया गया। यह शुभ कार्य पत्नी की ख़ास दोस्त कोमुदी डबराल एवं इला मिश्रा व विजय कांत मिश्रा व प्रियंका पुरोहित के सहयोग से संम्पन हुआ। अल्लाह से दुआ है अल्लाह बेटी खुशबू वर्मा को खुश रखें व हमेशा जोड़ी सलामत रखें।