विकासनगर/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को भाजपा सेवा सप्ताह पखवाड़ा के रूप में मना रही है और कई कार्यक्रम में सरकार के मंत्री शिरकत कर रहे हैं. इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य कालसी पहुंची, जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए प्रबुद्धजनों को सम्मानित किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा सप्ताह पखवाड़ा के रूप मे मनाया जा रहा है. वहीं चकराता विधानसभा के कालसी ब्लॉक में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य पहुंची और ब्लॉक सभागार में उन्होंने 48 प्रबुद्धजनों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को प्रदेश के मुख्यमंत्री का जन्म दिवस सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है.
कार्यक्रम में सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ,ब्लॉक प्रमुख मठोर सिंह, भीम सिंह चौहान, रितेश अस्वाल उपस्थित रहे.