किराना व्यापारी के कर्मचारी से हुई लूट का खुलासा

Bijnor Uttar Pradesh


नजीबाबाद/बिजनौर (Report: Ahsan-ul-Haq ‘Guddu’)

नजीबाबाद में किराना व्यापारी के कर्मचारी से हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने चोरी गए थैले में चाबियां व नकदी सहित अन्य सामान बरामद किया है। उक्त मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। किराना व्यापारी तरुण अग्रवाल के कर्मचारी से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सीओ नजीबाबाद गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि तरूण अग्रवाल पुत्र सुभाषचन्द्र अग्रवाल निवासी मौहल्ला सेवाराम नजीबाबाद के गोदाम से 11 जनवरी की शाम उनका नौकर देवेन्द्र प्रजापति गोदाम बन्द करके मौपेड (विक्की) से उनके घर जा रहा था। रास्ते में कोटद्वार ओवर ब्रिज पर सामने बाइक लगाकर गोदाम के रजिस्टर, चाबियां व करीब 50000 रुपये नकद, दो मोबाईल फोन छीन कर तीन युवक फरार हो गए उक्त मामले में कोतवाल राधेश्याम के निर्देशन में निरीक्षक अपराध अर्जुन सिंह, एसआई नरेशपाल, एसआई दीपक कुमार, कां विकास कुमार, कां देवकरण, कां आकाश धामा की टीम ने काफी मशक्कत के बाद कलुवा उर्फ राजीव उम्र 23 वर्ष पुत्र महावीर, आकाश उम्र 26 वर्ष पुत्र सुनील व दीपेन्द्र उम्र 30 वर्ष पुत्र सुम्मेर निवासी ग्राम जोगीरमपुरी थाना नगीना देहात बिजनौर को लूटी गयी सम्पत्ति में से 8840 रुपये नकद व एक चाबियो का गुच्छा मय थैले के साथ रायपुर तिराहे के निकट से गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों के खिलाफ नजीबाबाद में नगीना देहात में भी मुकदमे दर्ज हैं। तीनों को संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।