सरकार सशक्त भू-कानून लागू करने को है प्रतिबद्ध, समिति की रिपोर्ट मिली: धामी

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून। (Big News Today) भू कानून लागू करने की मांग को लेकर हो रहे तेज़ आंदोलन के बीच मुख्यमंत्री धामी का बयान आया है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा है कि राज्य में भू कानून लागू करेंगे। उत्तराखंड में सशक्त भू-कानून को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि राज्य में भू-कानून लागू करने को सरकार पूरी तरह से तैयार और प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जल्द ही कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार के लिए जन-भावनाओं का सम्मान सर्वोपरि है।

पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि भू-कानून के लिए गठित समिति की रिपोर्ट सरकार को मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस रिपोर्ट को कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता की भावना के अनुरूप सशक्त भू-कानून राज्य में लागू करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।