विश्व पुस्तक दिवस-: महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने महात्मा खुशीराम सार्वजनिक पुस्तकालय में आज पुस्तके दी,पुस्तकें हमारे जीवन को दिशा देती हैं। अगर किसी को कोई गिफ्ट देना हो तो हमें पुस्तकें देनी चाहिएं- लालचंद शर्मा

Uttarakhand


देहरादून बिग न्यूज़ टुडे

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा सहित वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने आज विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर महात्मा खुशीराम सार्वजनिक पुस्तकालय में आज पुस्तके दी।

इस दौरान लाल चंद शर्मा ने कहा कि पुस्तकें हमारे जीवन को दिशा देती हैं। अगर किसी को कोई गिफ्ट देना हो तो हमें पुस्तकें देनी चाहिएं, जिससे पढ़ कर आने वाली पीढ़ी का और भविष्य में सबका विकास हो सके।

अति उपयोगी पुस्तकों के सहयोग से हमारे छात्र-छात्राओं का ज्ञानवर्द्धन होगा जिससे उनमें स्वस्थ प्रतियोगी भावना का विकास होगा।

इस अवसर पर अनिल अग्रवाल,पूर्व विधायक राज कुमार , सुनील बांगा,शोभा राम, जगदीश बावला, अजीत सिंह, नीलाम्बर जोशी आदि मौजूद रहे।