धर्म/ आस्था
हरिद्वार
महाकुम्भ 2021 का औपचारिक शुभारंभ 27फरवरी से होना है। कुम्भ के लिए कोरोना से बचाव के लिए भारत सरकार ने एसओपी जारी कर दी है। कुम्भ के आयोजन की औपचारिक अधिसूचना 20 फरवरी को जारी की जाएगी। लेकिन महाकुम्भ में पर्व स्नान और शाही स्नान का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। 27फरवरी को माघ पूर्णिमा के पर्व स्नान से कुम्भ का शुभारंभ होगा।
कुम्भ के शाही स्नान 11 मार्च, 12 अप्रैल, 14 अप्रैल और 27 अप्रैल को होंगे। इसके अलावा पर्व के प्रमुख स्नान में 14 जनवरी के मकर संक्रांति का स्नान हो चुका है। अब आगे 11 फरवरी, 16 फरवरी , 27 फरवरी, 13 अप्रैल और 21 अप्रैल को होगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि दिव्य , भव्य, सुरक्षित और सुविधाजनक कुम्भ के आयोजन की तैयारियां की गईं हैं।