Big News Today
देहरादून कोतवाली नगर
1 किलो 361 ग्राम गांजा* के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, एन0डी0पी0एस एक्ट के अंतर्गत अभियोग
जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर गठित टीमों द्वारा
1- नशा तस्करों के ठिकानों पर दबिश।
2- अवैध स्मैक बिक्री वाले स्थान पर दबिश।
3- स्मैक/शराब तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग।
अभियान जारी है।
अभियान के अनुपालन में गठित टीम द्वारा कल दिनांक 13/8/21 को बिंदाल नदी के किनारे जनपथ कांपलेक्स की पार्किंग निकट बिंदाल पुल में शक होने पर 16:25 बजे एक व्यक्ति को रोककर चेक किया गया तो उसके पास से 1 किलो 361 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।
नाम पता अभियुक्त–
राकेश साहनी पुत्र सुशील साहनी निवासी मलिन बस्ती बिंदाल कोतवाली नगर देहरादून
उम्र 24 वर्ष
बरामदगी
1 किलो 361 ग्राम ग्राम अवैध गांजा ,
[अनुमानित कीमत लगभग 25000/-(पच्चीस हजार रुपये)]
अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्ता को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पूछताछ का विवरण–
पूछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि मैं यह गांजा/भांग पत्ती बिंदाल बस्ती से ही खरीदता हूं तथा देहरादून आते अलग-अलग स्थानों पर बेचता हू जिससे मुझे अच्छा खासा मुनाफा हो जाता है।
पुलिस टीम
1- क्षेत्राधिकारी नगर शेखर सुयाल
2-प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर रितेश शाह
3- उप निरीक्षक पंकज तिवारी चौकी प्रभारी खुडबुडा
4- कॉ0 जसवीर
5-कां0 संतोष पवार