IPL-: मुकेश नेगी ने जीते एक करोड़ रुपए, रविवार को आयोजित हुए लखनऊ और दिल्ली के मैच में बनाई थी अपनी टीम, हासिल हुई पहली रैंक….

Uttarakhand


अल्मोड़ा big News Today

आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) जहां एक ओर देश-प्रदेश की होनहार युवा क्रिकेटर को अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मंच बन चुका है वहीं यह क्रिकेट प्रेमियों को करोड़पति बनने का सुनहरा अवसर भी प्रदान कर रहा है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं माई 11 सर्कल, ड्रीम इलेवन जैसी फैंटेसी लीग की जिसकी बदौलत आज देश प्रदेश के क‌ई युवाओं का न सिर्फ करोड़पति बनने का सपना साकार हुआ है बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति भी पूरी तरह बदल गई है। चंद घंटों में ही किस्मत बदलने वाली इन फैंटेसी लीग के द्वारा राज्य के क‌ई युवा भी करोड़पति बने हैं।

भूतपूर्व सैनिक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष शेर सिंह नेगी के पुत्र मुकेश ने फैंटेसी लीग माई 11 सर्कल में आईपीएल मैच में पहली रैंक पाकर एक करोड़ रुपये जीते हैं। मुकेश ने बताया कि उन्होंने रविवार को लखनऊ और दिल्ली के बीच हुए आईपीएल मैच में उनकी बनाई टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर एक करोड़ रुपये का पुरस्कार जीता है। बताया कि इसमें तीस लाख रुपये टैक्स काटकर शेष रकम उन्हें मिलेगी। मुकेश ऑरेकल कॉरपोरेशन नोएडा में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं