उत्तर रेलवे,देहरादून
Big News Today
*उत्तर रेलवे मुरादाबाद मण्डल ने Big News Today से बात करते हुए बताया कि 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रमुख स्टेशनों पर विशेष प्रकाश व्यवस्था की गई है
देश का 75 वां स्वतंत्रता दिवस मुरादाबाद मण्डल में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मंडल में सभी स्टेशनों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इसके अतिरिक्त मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर स्टेशन भवन तिरंगा रोशनी से प्रकाशित किए गए है। तिरंगा रोशनी से सराबोर यह स्टेशन अत्यंत आकर्षक और मनमोहक प्रतीत हो रहे हैं। यह विशेष प्रकाश व्यवस्था देहरादून,हरिद्वार, बरेली, मुरादाबाद तथा अन्य स्टेशनों पर की गई हैं।
🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮
🇨🇮15 अगस्त का दिन भारतवर्ष के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस वर्ष हम 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं। यह एक ऐसी तिथि है जिसे हमारे इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा गया है। एक ऐसा दिन जब भारत आजाद हुआ।*
🇨🇮इस दिन की याद आते ही उन शहीदों के प्रति श्रद्धा से मस्तक अपने आप ही झुक जाता है जिन्होंने स्वतंत्रता के पक्ष में अपने प्राणों की आहुति दी। इसलिए हमारा पुनीत कर्तव्य है कि हम हमारे स्वतंत्रता की रक्षा करें।*
🇨🇮उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन इस महोत्सव के अवसर पर सभी कर्मचारियों और उनके परिवार को इस नूतन दिवस अभिनंदन! के साथ बधाई एवं शुभकामनाएं देता है।*
अंकित वासुदेव शाखा मंत्री देहरादून ने Big News Today से ये भी कहाँ की अगर रेल का निजीकरण किया जाएगा तो उत्तर रेल्वे कर्मचारी यूनीयन रेल का चक्का जाम करने में पीछे नहि हटेगी । अगर रेल कर्मचारी परेशान होगा या उसका सोशन किया जाएगा तो किसी भी हालत में समझोता नहि किया जाएगा , रेल कर्मचारी और उनके परिवार का हित सबसे महत्वपूर्ण था है और हमेशा रहेगा ।उत्तर रेल्वे कर्मचारी यूनीय रेल्वे कर्मचारी के साथ हर हाल में खड़ी है । रेल कर्मचारी कोविड-19 के समय भी जब आम जनता अपने घर में डरी बेठी थी कि कुछ हो ना जाए तब भी रेल कर्मचारी अपनी जान की परवा ना करते हुए भी अपनी ड्यूटी निभा था ।अब रेल कि अफ़सरों और सरकार का फ़र्ज़ बनता है कर्मचारीयो का होसला बड़ाए ना की निजीकरण कर उन्हें परेशान करे ।रेल कर्मचारी सिर्फ़ और सिर्फ़ देश हित उध्योग हित राष्ट्रिये हित कि लिए करए करता था और कर रहा है ।
जय हिंद जय भारत
भारत माता की जय
🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮