घर में नकारात्मक शक्ति पता लगाने का बहुत ही आसान तरीका बता रहीं हैं प्रसिद्ध टैरो कार्ड रीडर ‘अम्बिका’

Uttarakhand


प्रसिद्ध टैरोकार्ड रीडर अम्बिका

घर में नकारात्मक शक्ति का पता लगाने की विधि : –

एक कांच का गिलास पानी से भरकर रख ले, अब इसमें आधा चम्मच काला(सेंधा) नमक मिला ले | नमक को पानी में अच्छे से मिलाकर गिलास को ऊपर से ढक दे | अब इस गिलास को घर में उस स्थान पर रख दे जहाँ आपको नकारात्मक शक्ति होने का आभास होता हो | गिलास को इस प्रकार रखे कि यह किसी को दिखाई न दे |
यदि आप पूरे घर में नकारात्मक शक्ति का पता लगाना चाहते है तो उपरोक्त विधि अनुसार 4 से 5 पानी के गिलास भरकर अलग-अलग जगहों पर रख दे | अब आप 24 घंटे के लिए उन गिलासों को ऐसे ही रखे रहने दे | 24 घंटे पूरे होने पर सभी पानी के गिलासों का बारी-बारी से निरीक्षण करें | यदि गिलास का पानी हल्का पीला हो जाता है तो बहुत ही हल्की मात्रा में उस स्थान पर नकारात्मक शक्ति विद्यमान है |

यदि गिलास का पानी हल्का हरा या लाल हो जाता है तो समझ ले कि उस स्थान पर नकारात्मक शक्ति का प्रभाव है | और यदि गिलास का पानी गहरे काले रंग में बदल जाता है तो यह संकेत किसी भारी नकारात्मक शक्ति के होने का आभास कराता है | यदि गिलास का पानी अपना रंग बिलकुल भी नहीं बदलता है तो उस स्थान पर सकारात्मक शक्ति का वास है |