देहरादून ( Big News Today)

शासन ने गुरु तेग बहादुर दिवस को दिवस जो की 24 नवम्बर को है इसको लेकर शासन ने अवकाश को संशोधित करते हुए 28 नवम्बर को अवकाश के आदेश किए जारी।

सन् 2022 ई० ( शक संवत् 1943-44) हेतु उत्तराखण्ड राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने विषयक विज्ञप्ति संख्या-823 / xxxi ( 15 )G / 21-74 (सा०)/2016 दिनांक 02 दिसम्बर 2021 के द्वारा अनुलग्नक-2 के कमांक-4 पर अंकित गुरू तेगबहादुर शहीद दिवस दिनांक 24 नवम्बर, 2022 (बृहस्पतिवार) हेतु घोषित सार्वजनिक अवकाश में नियमानुसार संशोधन करते हुए गुरू तेगबहादुर शहीद दिवस हेतु दिनांक 24 नवम्बर, 2022 (बृहस्पतिवार) के स्थान पर दिनांक 28 नवम्बर, 2022 (सोमवार) को प्रदेश के शासकीय/अशासकीय कार्यालयों/शैक्षणिक शासकीय / अशासकीय कार्यालयों/ शैक्षणिक प्रतिष्ठानों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। उत्तराखण्ड सचिवालय / विधान सभा और जिन कार्यालयों में पाँच दिवसीय सप्ताह लागू है, पर यह अवकाश लागू नही होगा।
उक्त विज्ञप्ति को इस सीमा तक संशोधित समझा जाय, अन्य शर्ते यथावत् रहेगी।