कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया हरिद्वार पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप, किया सत्याग्रह

Uttarakhand


हरिद्वार/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: हरिद्वार में हुए जिला पंचायत चुनावों में मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस अब सत्तारूढ़ भाजपा पर चुनाव में धांधली कर जीत हासिल करने का आरोप लगा रही है. चुनाव में हुई गड़बड़ियों को लेकर सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर सत्याग्रह किया.

इस चुनाव में कांग्रेस बमुश्किल 8 सीटें ही जीत पाई. चुनाव हारने के बाद कांग्रेस अब चुनावों में गड़बड़ी का रोना रो रही है. इसी को लेकर सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर कांग्रेसियों ने तंबू लगा करीब दो घंटे का सत्याग्रह कार्यक्रम किया. इस कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर सत्ता का दुरुपयोग कर सीटें जीतने का गंभीर आरोप लगाया.

पीसीसी अध्यक्ष करण महरा का कहना है कि भाजपा ने जिला पंचायत में मैंडेट छीना है. चुनाव में भाजपा के हाथ 13 सीटें आई है, जिसमें आपने देखा होगा की 3 सीटों पर रिकाउंटिंग के बाद भाजपा का प्रत्याशी विजयी घोषित हुआ. भाजपा ने जिस तरीके से 13 सीटों को पाने के लिए धन बल, लोगों को डरा धमका कर और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर विजय हासिल की है. इसी के विरोध में आज हम यहां पर सत्याग्रह करने आए हैं.