Election 2022: सीट को लेकर हरक व सुबोध ने की पार्टी प्रभारी से मुलाकात

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे। गुरुवार को कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत व सुबोध उनियाल ने भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी व केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात कर आगामी चुनाव को लेकर मंथन किया व अपनी-अपनी सीट को बदलने को लेकर बातचीत की। हरक सिंह रावत कोट़द्वार की बजाय दून के डोईवाला या केदारनाथ से चुनाव लडना चाहते हैं। वहीं चर्चा यह भी है कि वह अपनी पुत्रवधु अनुकृति के लिये लैंसडौन सीट से टिकट चाहते हैं। हालांकि लैंसडौन भाजपा विधायक दिलीप रावत के विरोध के चलते हरक सिंह रावत साफतौर पर इस बारे में कहने से बस रहे हैं। वहीं नरेन्द्र नगर सीट पर उम्मीदवारों की लम्बी-चैडी़ दावेदारी होने के चलते सुबोध उनियाल भी कुछ असहज महसूस कर रहें हैं। हालांकि दोनो मंत्रियों का कहना था कि उन्होंने चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा की है न की सीटों के चयन को लेकर।