गणेश गोदियाल और राजीव महर्षि ने चम्पावत हादसे पर जताया दुःख

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने बीती रात प्रदेश के चम्पावत जिले में हुए सड़क हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए शोक सन्तप्त परिजनों के साथ संवेदना व्यक्त की है।
राजीव महर्षि ने कहा कि हादसे में 14 लोगों की दुःखद मृत्यु बेहद गंभीर है और पूरी कांग्रेस पार्टी पीड़ितो के परिजनों के साथ सहानुभूति व्यक्त करती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि हादसे में घायल हुए लोगों को यथोचित इलाज मुहैया कराया जाए। महर्षि ने मंगलवार को पौड़ी जिले में गुमखाल के निकट सड़क हादसे में तीन शिक्षको की मृत्यु पर भी गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि इन हादसों की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए।