*प्रिय पाठकों, गंगा की स्वच्छता और अविरलता को लेकर भारत सरकार के प्रयासों में एक ये नमामि गंगे के तहत जागरूकता कार्यक्रम भी है। इस क्विज़ प्रतियोगिता के विषय मे जो जानकारी नमामि गंगे मिशन से प्राप्त हुई है वो सम्पूर्ण विस्तृत जानकारी Big News Today.in परिवार द्वारा जनहित में अपना योगदान देते हुए हूबहू निःशुल्क प्रकाशित की जा रही है।- संपादक*
प्रिय दोस्तों,
आप सब के सहयोग और समर्थन से गंगा क्वेस्ट 2021 ने आपार सफलता प्राप्त की हैं और निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित करने की दिशा में अग्रसर है। यह प्रतियोगिता अब अपने अन्तिम चरणों में पहुंच गई है और अंतिम मुकाबला 200 से अधिक प्रतिभागियों के बीच में 5 जून 2021* को ऑनलाइन माध्यम से खेला जाएगा।
इस अंतिम चरण में चार भाग होंगे और यह प्रतिस्पर्धा प्रातः 10.30 बजे से शुरू होकर दिन भर चलेगी और शाम 6 बजे इसका समापन होगा।
इस दौरान हमारे साथ सुप्रसिद्ध कलाकार श्री कैलाश खेर और लोकप्रिय अभिनेता श्री राजीव खंडेलवाल भी जुड़ेंगे और प्रतिभागियों से वार्तालाप करेंगे।
तो, बहनों और भाइयों, आइए इस महा उत्सव में फिर हमारे साथ जुड़े और इस रोचक मुकाबले का आनंद ले। इस कार्यक्रम को आप अपने परिवार जनों के साथ अपने घरों की सुरक्षा में बैठ कर आराम से अपने कंप्यूटर, मोबाइल या टीवी पर जोड़ कर देख सकते हैं।
तो, 5 जून 2021 की तिथि आज ही गंगा के नाम कर दे और आज ही अपनी जगह सुनश्चित करे।
आपको सिर्फ नीचे दर्शाएं लिंक पर जाना होगा जो आपको प्रतियोगिता को लाइव आपके घरों तक पहुंचाएगा 👇
http://bit.ly/Live-Quiz-Youtube
आप इसे फेसबुक पर भी लाइव देख सकते है जिसका लिंक 👇
https://www.facebook.com/cleanganganmcg
यह लिकं 5 जून को 10 बजे सुबह से शुरू हो जाएंगे।
और हां, प्रतियोगिता के दौरान आप सब के लिए भी प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके सही जवाब देने पर आप भी इनामों के हकदारबन सकते हैं। सही जवाब इस व्हाट्सएप नंबर पर भेजे 👇
0828504388
आप सभी इस वर्ष की प्रतियोगिता के अंतिम चरण में विनर्म आमंत्रित हैं। हम आपके स्वागत के लिए तैयार हैं।
तिथि याद रखे – 5 जून – शनिवार प्रातः 10.30 से
सौजन्य से –
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन
एवम
ट्री क्रेज फाउंडेशन।