देहरादून 25 जुलाई (Report by: faizy)
रविवार को मसूरी विधानसभा क्षेत्र के बारीघाट स्थित शिव मंदिर प्रांगण में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने 500 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया l
मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल ने कैबिनेट मंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा जनता का खयाल रखा है l मंडल अध्यक्ष ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि एक बार कोई भी फरेब से विधायक बन सकता है मगर लगातार विधायक बनना जनता की सेवा का फल है
कैबिनेट मंत्री ने सबको प्रणाम करते हुए कहा कि मैं आप लोगों के बीच इसलिए आता हूं क्योंकि आप लोग मेरे अपने हैं और आप लोगों ने ही मुझे विधायक बनाया है। उन्होंने कहा कि यहां की बहने मुझे राखी बांधती हैं और मैं यहां जनप्रतिनिधि के तौर पर नहीं, एक भाई के रूप में आप लोग के बीच आया हूं। उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल में सब लोगो का रोजगार ठप हो गया है और ऐसे में जरूरी हो जाता है कि जनता के बीच जाकर उनकी हरसंभव मदद की जाए। उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा होती है और आप लोगों की सेवा मतलब भगवान की सेवा है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझसे पहले यहां कांग्रेस के विधायक हुआ करते थे जो जनता के बीच नहीं आते थे मगर भाजपा का कोई कार्यकर्ता हो या देश का प्रधानमंत्री हो, हर कोई जनता के बीच जाता है क्योंकि वह आपका दुख दर्द समझते हैं।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र की सड़को का संज्ञान लेने के बाद उन्होंने सड़को के निर्माण का आदेश दे दिया है और साथ ही पुश्ते का निर्माण भी जल्द ही हो जाएगा। स्थानीय महिलाओं ने कैबिनेट मंत्री को पेयजल की समस्या से अवगत कराया और इस समस्या का संज्ञान लेते हुए उन्होंने जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस बार वह रक्षाबंधन में खुद राखी बंधवाने आयेंगे।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, महामंत्री सुरेंद्र राणा, पार्षद कमल थापा, पार्षद भूपेंद्र कथैठ, पार्षद संजय नौटियाल आदि उपस्थित रहे l