सरकार की इस चीनी मिल की भूमि को बेचने की तैयारी, बंद पड़ी है राज्य की ये सरकारी चीनी मिल

Uttarakhand


देहरादून Big News Today बन्द पड़ी गदरपुर चीनी मिल की भूमि को बेचा जाएगा। सिडकुल ने इस स्थान को खरीदने का प्रस्ताव दिया था। मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी के बाद सरकार ने चीनी मिल की भूमि को बेचने का निर्णय लिया है। जिसको कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है।

राज्य की बंद पड़ी चीनी मिल गदरपुर की भूमि को सर्किल रेट या बाजार मूल्य पर बेचने के संबंध में मंत्रिमण्डल की 27 जुलाई 2022 को हुई बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 17 अगस्त 2022 एवं दिनांक 23 मार्च 2023 को बैठक हुई थी, जिसमें सारे पहलुओं पर विचार के बाद गदरपुर चीनी मिल की भूमि को खरीदने के लिए सिडकुल औद्योगिक विकास विभाग द्वारा दिये गए प्रस्ताव को स्वीकृत करते हुए बेचने का निर्णय लिया गया है. धामी कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया है कि गदरपुर चीनी मिल की भूमि के विक्रय से प्राप्त धनराशि का सिडकुल द्वारा बैंक खाता खोला जाय तथा सिडकुल के ऑफर प्रपोजल से अधिक धनराशि प्राप्त होने पर प्राप्त अधिक धनराशि को राज्य सरकार / गदरपुर चीनी मिल के कस्टोडियन उत्तराखण्ड शुगर्स को वापस किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी।