स्वामी विवेकानन्द जयंती पर निबंध प्रतियोगिता में देखिए किसने बाज़ी मारी

Uttarakhand


स्वामी विवेकानंद जी

देहरादून

स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पखवाड़े के उपलक्ष्य में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में बीएड की छात्रा कुमारी सौम्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दूसरा स्थान उज्ज्वल शर्मा, और तीसरा स्थान अंजली ममगाईं ने हासिल किया है। उच्च शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता की संयोजक ने परिणाम जारी किया है। ये प्रतियोगिता ‘स्वामी विवेकानन्द जी के विचारों की उत्तराखंड राज्य के परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिकता’ विषय पर 12 जनवरी से आयोजित की गई थी।

आइए आपको बताते हैं कि निबंध प्रतियोगिता के 3 टॉपर प्रतियोगी कौन हैं।

प्रथम स्थान- कु. सौम्या पुत्री श्री पीयूष कुमार अवस्थी, बीएड, डीडब्लूटी कॉलेज देहरादून

द्वितीय स्थान- उज्ज्वल शर्मा पुत्री सुभाष शर्मा, एमए अर्थशास्त्र, डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून

तृतीय स्थान- अंजली ममगाईं पुत्री भगवती प्रसाद, बीएससी, बालगंगा महाविद्यालय टिहरी गढ़वाल

निबंध प्रतियोगिता का समय स्वामी विवेकानन्द जयंती 12जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस से नेताजी सुभाष चंद बोस जयंती 23 जनवरी 2021 तक रखा गया था लेकिन उससे पहले ही आई प्रविष्टियों में से ही प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया। परिणाम में एक खास बात ये है कि प्रथम तीनों स्थान लड़कियों ने हासिल किए हैं।

प्रतियोगता के संयोजक ने बताया है कि राज्य के सभी 214 महाविद्यालयों, विश्विद्यालयों, निजी और राजकीय तकनीकी एवं उच्च शिक्षण संस्थानों के 5423 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इनमें से संस्थान स्तर पर ही स्क्रूटनी मूल्यांकन के बाद उच्च शिक्षा निदेशालय को 646 प्रविष्टियां उपलब्ध कराई गईं। उच्च शिक्षा निदेशालय ने दून विश्वविद्यालय भेजकर इन सभी 646 निबंध प्रतियोगिता की प्रविष्टियों का मूल्यांकन 10 प्रख्यात एवं वरिष्ठ विषय विशेषज्ञों से कराया है। और उनके मूल्यांकन के आधार पर ही प्रतियोगिता का परिणाम जारी किया है।