आज की बड़ी खबर: उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में चुनावो की घोषणा आचार संहिता लागू , उत्तराखंड में 14 फरवरी को होगा चुनाव , प्रत्याशी online नामांकन भी भर सकेंगे पढ़े पूरी ख़बर

Uttarakhand


Big News Today Report

देश भर के लिए आज की सवसे बड़ी खबर चुनाव आयोग ने उत्तराखंड पंजाब ,यूपी , गोवा , मणिपुर के लिए चुनाव कार्यक्रम किया घोषित सभी 7 फेज में चुनाव होंगे दूसरे चरण में उत्तराखंड में होंगे चुनाव

उत्तरप्रदेश में -7 फेज में

उत्तराखंड में :-14 फरवरी

गोवा :-14 फरवरी

पंजाब :-14 फरवरी

मणिपुर :-27 फरवरी ,3 मार्च

10 मार्च को काउंटिंग

दिल्ली के विज्ञान भवन मैं मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कार्यक्रम की घोषणा करते हुए साफ तौर पर कहा कि 4 राज्यो की मार्च में सरकार का कार्यकाल पूरा होना है वही 1 का मई में होने जा रहा है

1 घंटे मतदान का समय बढ़ाया गया

पदयात्रा,रॉड। शो पर रोक
पदयात्रा रोड शो पर रोक,

15 जनवरी तक रोक,
ज्यादा से ज्यादा वर्चुअल प्रचार पर जोर

नए रोड शो, पदयात्रा या साइकिल रैलियों को 15 तारीख तक अनुमति दी जाए

जब तक आयोग स्थिति की फिर से समीक्षा नहीं करता तब तक कोई शारीरिक रैलियां नहीं

उम्मीदवारों सहित पांच से अधिक व्यक्तियों को घर-घर जाकर प्रचार करने की अनुमति नहीं

7 फेज में होंगे पांच राज्यों में चुनाव जीत के बाद विजय जुलूस पर भी रोक

उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का चुनाव

कोरोना के हालातों को देखते हुए आयोग ने साफ तौर पर कहा कि इस बार हम तमाम ऐसे प्रयोग करेंगे जिससे सही तरीके से चुनाव हो सके उन्होंने माना चुनाव वो भी कोरोना में सुरक्षित कराना चुनौतीपूर्ण है लेकिन कोरोनावायरस क्षेत्र चुनाव कराना हमारी जिम्मेदारी है 18.35 करोड़ वोटर इस बार वोट देंगे , 8.55 करोड़ से ज्यादा महिलाए वोट देंगी

पोलिंग स्टेशन में सबकुछ कोरोना से बचाव की व्यवस्था होनी चाहिए 699 पोलिंग स्टेशन होंगे

2022 विधानसभा चुनावों का ऐलान-

UP में 7 चरणों मे चुनाव होगा-

प्रथम चरण-10 फरवरी

द्वितीय चरण-14 फरवरी

तृतीय चरण-20 फरवरी

चतुर्थ चरण-23 फरवरी

पांचवा चरण-27 फरवरी

छठा चरण-3 मार्च

सातवां चरण-7 मार्च

10 मार्च को होगी मतगणना !!!

हर विधानसभा में 1 महिलाओं के लिए पोलिंग स्टेशन होगा जो केवल महिलाओं के लिए होगा ऐसा ही विकलांग वोटरों के लिए भी होगा

आपराधिक छवि और मुकदमे वाले प्रत्याशियों के नाम जनता को बताने होंगे साथ ही मीडिया में छपवाने होंगे पार्टियों को अपने होम पेज पर भी देनी होगी जानकारी।

ख़र्चे को बढ़ाया गया है तमाम प्रत्याशी अब 40 लाख तक खर्च कर सकेंगे

तमाम एजेंसियां पैसों और शराब के बेजा इस्तेमाल पर रोक लगाएगी सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है

चुनाव आयोग ने कहा कि सभी पोलिंग स्टेशनों को पूरी तरीके से सैनिटाइज किया जाएगा साथ ही तमाम मतदाता भी हाथों में ग्लब्ज पहन कर और मास्क पहन कर ही वोट देने उत्तराखंड में 99.9 प्रतिशत जनता की पहली डोज और 83 प्रतिशत लोगो को दूसरी डोज लग चुकी है

आयोग ने सभी प्रत्याशियों से अपील की है कि आपने कैम्पेन डिजिटली चलाये 15 जनवरी तक कोई रैली , जनसभा नही होगी no नुक्कड़ सभा आयोजित होगी जीत का जश्न भी नही मना सकेंगे।