देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: आगामी लोकसभा चुनाव में अवैध शराब तस्करी रोकने के लिए पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीमें काम करेंगी। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा के दौरान ये निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी 11,729 मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, बिजली, फर्नीचर समेत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मियों के लिए एक एयर एंबुलेंस, कैशलेस उपचार समेत सभी सुविधाओं के साथ सभी कर्मियों की हेल्थ स्क्रीनिंग कराने के भी निर्देश दिए।
आबकारी विभाग को विशेषरूप से निर्देश देते हुए उन्होंने अवैध शराब की जमाखोरी व तस्करी को पूरी तरह रोकने के लिए पुलिस-आबकारी विभाग का संयुक्त ऑपरेशन चलाने, शराब की उत्पादन इकाइयों, गोदामों व लाइसेंस वाली दुकानों की सीसीटीवी निगरानी करने, अंतरराज्यीय सीमाओं पर चेक पोस्ट व कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी चेक पोस्ट की भी सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी सुनिश्चित करवाने को कहा। उन्होंने सभी विभागों को अपने विभाग में राज्य स्तर, जिला स्तर तथा ब्लॉक स्तर पर निर्वाचन नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने सभी सरकारी कार्मिकों, निर्वाचन की ड्यूटी में लगे कार्मिकों, पुलिस कर्मियों को पोस्टल बैलेट या ईडीसी से मतदान हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया, राज्य में कुल 1,89,000 सरकारी कार्मिक, 5700 होमगार्ड्स, 9487 पीआरडी कर्मी तथा लगभग 25,000 उपनल कार्मिकों को मिलाकर कुल 2,29,187 मतदाता हैं। यदि शतप्रतिशत कार्मिक अपने मतदान का प्रयोग करते हैं, तो मतदान प्रतिशत में 2.78 प्रतिशत की वृद्धि होगी। मुख्य सचिव ने सभी विभागों एवं कार्यालयों को शत प्रतिशत कार्मिकों को मतदान की शपथ दिलाने के निर्देश दिए हैं।

