उत्तराखंड की सृष्टि की फिल्म ‘एक था गांव’ को मिला अवॉर्ड

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टुडे: उत्तराखंड के एक छोटे से गांव में रहने वाली सृष्टि लखेड़ा ने प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है. Big News Today सृष्टि के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एक था गांव’ once upon a village गांव को बेस्ट नॉन फीचर अवॉर्ड मिला है.

Srishthi Lakhera फिल्म को अवॉर्ड मिलने की घोषणा 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार वितरण के दौरान हुई, जिससे फिल्म निर्माताओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

उत्तराखंड के टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक के सेमला गांव निवासी सृष्टि लखेड़ा (35) की फिल्म ‘एक था गांव’ इससे पहले मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज (मामी) फिल्म महोत्सव के इंडिया गोल्ड श्रेणी में जगह बना चुकी है। गढ़वाली और हिंदी भाषा में बनी इस फिल्म में घोस्ट विलेज (पलायन से खाली हो चुके गांव) की कहानी है। 

Srishthi Lakhera : once upon a village