जोगीवाला चौकी इंचार्ज दीपक ग़ैरोला और उनकी टीम ने अभियान के तहत 02 वारंटी किए गिरफ्तार

Uttarakhand


Big News Today Team

थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून
दिनांक—23.09.2021
अभियान के तहत 02 वारंटी गिरफ्तार

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में माननीय न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारंट के निष्पादन विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी महोदय द्वारा  थाना क्षेत्र से संबंधित प्राप्त गैर जमानती वारंट के निष्पादन हेतु प्रभावी कार्रवाई किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर वर्तमान में प्रचलित कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत तैयार s.o.p. के अनुसार कार्रवाई करने हेतु निर्देशित कर विभिन्न मामलों में प्राप्त वारंट के निष्पादन हेतु कार्रवाई करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया इसी क्रम में दिनांक 21.09.2021 को उपनिरीक्षक  दीपक गैरोला चौकी प्रभारी जोगीवाला के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा 02 वारंटीओं को जोगीवाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है जिन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा l

नाम पता अभियुक्त—-

  1. अजय गुरुंग पुत्र स्वर्गीय मेघराज गुरुंग उम्र–52 वर्ष, निवासी बद्रीपुर l
    वाद संख्या—250/14
    धारा—60 ex.act
  2. चंद किशोर पुत्र स्वर्गीय अतर सिंह, उम्र–73 वर्ष, निवासी लोअर नत्थनपुर l
    वाद संख्या—946/13
    धारा—60/72 ex. Act

पुलिस टीम

    1. उप निरीक्षक दीपक गैरोला चौकी प्रभारी जोगीवाला
  1. कांस्टेबल 221 मोहित शर्मा
  2. कांस्टेबल 1461 राजेश रावत
  3. कांस्टेबल 1474 भजन भारती l