देहरादून
देशभर के पर्यटकों के लिए मसूरी एक बेहद खूबसूरत और सुकूँन की जगह है, जहां अच्छा फील तो होता ही है मनोरंजन भी अच्छा हो जाता है। मसूरी की खूबसूरत वादियां पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करती हैं जहां बार बार आने को मन करता है। अगर आप भी अब मसूरी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए अहम है। क्योंकि मसूरी में अधिकतम 15 हज़ार लोगो को आने की अनुमति ही रहेगी। वीकेंड के मद्देनजर देहरादून के जिलाधिकारी आर. राजेश कुमार ने आदेश जारी किए हैं। मसूरी में वीकेंड में पर्यटकों को होटल, रिजॉर्ट, गेस्ट हॉउस और धर्मशाला आदि में उपलब्ध कुल कमरों के आधार पर निर्णय लिया गया है। पर्यटकों के लिए मसूरी आने के लिए 72 घंटे पहली Covid Rt pcr निगेटिव रिपोर्ट साथ लाना जरूरी होगा साथ ही स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण भी होना जरूरी है।