देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे। भारत का सबसे बड़ा सोशल स्किल गेमिंग प्लेटफॉर्म विंजो, दुनिया के जाने-माने क्रिकेटर्स में शुमार किए जाने वाले और कप्तान के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम को 2 बार विश्व विजेता बनाने वाले महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाने की घोषणा करता है. सिर्फ 36 महीनों में कामयाबी के साथ 75 मिलियन से ज्यादा गेमर्स का विशाल और लगातार जुड़ा रहने वाला यूज़र बेस और 100 से ज्यादा गेम्स का पोर्टफोलियो हासिल करने वाले विंजो ने भारत की सोशल गेमिंग के क्षेत्र में एक बड़े नाम के तौर पर अपनी पोजीशन को मजबूत किया है. भारत को दुनिया के गेमिंग पॉवरहाउस के रूप में स्थापित करने की कल्पना के साथ काम कर रहे ब्रांड विंजो ने घर-घर में पहचान रखने वाले क्रिकेट की दुनिया के चमकते सितारे महेंद्र सिंह धोनी के साथ हाथ मिलाया है, तो ज़ाहिर है कि देश में गेमिंग के बारे में ना सिर्फ जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा, बल्कि देश की सोशल गेमिंग कम्युनिटी की गेमिंग में दिलचस्पी को एक नए पायदान पर पहुंचाने और एंटरटेनमेंट के लिए सोशल/इंटरैक्टिव गेमिंग को पहली पसंद बनाने पर भी काम होगा।
यह साझेदारी कंपनी के आगे बढ़ने की जिद और खुद को सबसे भरोसेमंद और घर-घर तक पहुंच रखने वाले इंटरैक्टिव एंटरटेनमेंट ब्रांड के तौर पर स्थापित करने की ब्रांडिंग रणनीति को दर्शाती है. महेंद्र सिंह धोनी विंजो के आगामी मल्टी-चौनल और मल्टी-मोडल मार्केटिंग तथा ब्रांडिंग कैम्पेन का हिस्सा होंगे, जिसका इन दिनों प्रोडक्शन चल रहा है. झारखंड के एक छोटे से शहर रांची से संबंध रखने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने विश्व क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाते हुए तीन आईसीसी खिताब और कई यादगार जीत दिलाई. महेंद्र सिंह धोनी की जीवन यात्रा में विंजो के भरोसे, परफॉरमेंस और जीत के मूल्यों को स्थापित करने के संकल्प की झलक मिलती है. गेमिंग क्षेत्र के दिग्गज विंजो के साथ गेमिंग से जुड़े, टारगेट कैम्पेन के ज़रिए यह हीरो जल्द ही रास्ते में आने वाली बाधाओं को तोड़ते हुए और गेमिंग के बारे में लोगों का नज़रिया बदलते हुए ग्लोबल गेमिंग इंडस्ट्री के टॉप की ओर बढ़ता नज़र आएगा।