कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना बोले कैंट को बनाएंगे राज्य की सर्वाेत्तम विधानसभा

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे। ज्यूँ-ज्यों मतदान की तिथि करीब आ रही है त्यों-त्यों लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ती जा रहीं है। प्रत्याशियों ने जनसम्पर्क के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। कैंट कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना ने अपने विधानसभा क्षेत्र में ताबड़तोड़ जनसम्पर्क, पदयात्रा व जनसभाएं की, इन जनसभाओं को संबोधित करते हुए धस्माना ने कहा कि यदि वह जनता के आशीर्वाद से चुनाव जीतकर विधानसभा जाते हैं तो कैंट को राज्य की सर्वाेत्तम विधानसभा बनाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार आते ही प्रेमनगर को छावनी परिषद से मुक्त  कराकर एक अलग टाऊनशिप के रूप में विकसित करेंगें।
उन्होंने कहा बरसात में होने वाले जल भराओ की समस्या को जड़ से खत्म कर देंगें। धस्माना ने अपने जनसम्पर्क के दौरान कहा कि भाजपा की इस डबल इंजन सरकार ने राज्य को सिर्फ विकास के नाम पर छला है। आज लोग स्व0 एन डी तिवारी, महावीर त्यागी व हेमवती नंदन बहुगुणा को याद करते हैं। एन डी तिवारी ने सेलाकुई, हरिद्वार, रुद्रपुर जैसे स्थानों पर उद्योगों की स्थापना की, महावीर त्यागी ने उत्तराखंड को ओएनजीसी दी और हेमवती नंदन बहुगुणा ने गढ़वाल विश्वविद्यालय व पर्वतीय निदेशालय दिया। उन्होंने कहा कि आप मुझे बताएं कि भाजपा ने कैंट में 33 साल राज करने के बाद क्षेत्र को क्या दिया, विकास के नाम पर छात्रवृत्ति घोटाला। धस्माना ने कहा कि यदि वह विधायक चुने जाते हैं तो प्रेमनगर के लोगों के लिए वो नए आयाम स्थापित करेंगें। क्षेत्र में एक राजकीय डिग्री कॉलेज, मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र को जिला स्तरीय अस्पताल और बरसात के समय में छोटी बिंदाल में आई बाढ़ को जड़ से खत्म करने का काम करेंगें। उन्होंने क्षेत्र की जनता से वादा करते हुए कहा यदि में इन कामों में से एक भी काम नहीं करा पाया तो भविष्य में कभी आपसे वोट मांगने नहीं आऊंगा।