दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुँचे रूड़की

Uttarakhand


रुड़की (Report By: faizy)

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज यानी गुरुवार को रुड़की पहुंचे हैं। सिसोदिया सड़क मार्ग से आज सुबह करीब 10 बजे रुड़की स्थित नारसन बॉर्डर पर पहुंचे।

मनीष सिसोदिया आज रुड़की में जीवन दीप आश्रम में चल रहे शतचंडी महायज्ञ में शामिल होंगे। सिसोदिया ने बुधवार को ट्वीट कर ये जानकारी दी थी।

उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि कल उत्तराखंड आ रहा हूं। रुड़की के जीवनदीप आश्रम में चल रहे शतचंडी महायज्ञ में शामिल होकर मां भगवती की आराधना कर उनका आशीर्वाद लूंगा। मन में एक प्रश्न है जिस पर कल चर्चा भी करूंगा।