ACCIDENT VIDEO: तेज़ रफ़्तार मोटरसाइकिल ने महिला को कॉलोनी की सड़क में उड़ाया, गंभीर घायल महिला अस्पताल में भर्ती, आख़िर बाइकर्स की रफ्तार पर अंकुश कब लगेगा!

Uttarakhand


देहरादून (Big News Today) रिपोर्ट: फैज़ान खान ‘फ़ैज़ी’

तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल और टू व्हीलर चलाने वाले आजकल गली और मोहल्ले की सड़कों में बादशाह बने हुए हैं। वह कब किसको कहां टक्कर मार दें कोई नहीं बता सकता । ट्रैफिक पुलिस का सारा ध्यान लगता है कि केवल नो पार्किंग में चालान काटने पर ही सीमित होकर रह गया है । तेज रफ्तार वालों पर ट्रैफिक पुलिस का ना तो कोई खास ध्यान दिखाई देता है और ना ही इन पर नियंत्रण की कोई ठोस और मजबूत कोशिश। इसलिए इनका शिकार कोई ना कोई अक्सर होता रहता है।

फोटो: टक्कर में घायल महिला रेनू जाट अस्पताल में भर्ती

ऐसी ही एक घटना में एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की टक्कर से गंभीर घायल हुई महिला अस्पताल में भर्ती है। इस दुर्घटना की cctv वीडियो आपको विचलित आश्चर्यचकित और भावुक भी कर सकती है।

फ़ोटो: कॉलोनी में घर के बाहर की सड़क पार करती हुई महिला एवं सामने आती हुई मोटरसाइकिल

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक्सीडेंट की घटना 27 सितंबर यानी मंगलवार की शाम करीब सवा पांच बजे की है । आराघर से डॉ. आर.एन. सिंह वाली गली के नाम से मशहूर गुरुतेग बहादुर रोड की मॉडल कॉलोनी के अंदर लेन नंबर 3 में यह एक्सीडेंट हुआ है।

फोटो: मोटरसाइकिल चालक को रुकने का इशारा करती महिला

cctv वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने सड़क पार करती महिला को टक्कर मारकर कैसे हवा में उछाल दिया।

फोटो: मोटरसाइकिल की टक्कर से महिला हवा में उछल गई

प्राप्त जानकारी के अनुसार लेन नंबर 3 गुरु तेग बहादुर रोड मॉडल कॉलोनी में शक्ति सिंह उर्फ ढाका का परिवार रहता है। 27 सितंबर की शाम उनकी पत्नी रेनू जाट दूध लेकर कॉलोनी की सड़क पार करके वापिस लौट रही थीं। तभी IBM टॉवर की तरफ से तेज़ गति से आ रही मोटरसाइकिल सवार ने उनको टक्कर मार दी। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। 

Photo: मैक्स अस्पताल में भर्ती घायल महिला रेनू जाट

भवन स्वामी पड़ोसी लक्ष्मीकांत गोदियाल, बीआर पोखरियाल, एसपी गुप्ता आदि ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया। घायल महिला के पति शक्ति सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी एक्सीडेंट के बाद से ही मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं और करीब 4घन्टे से ज़्यादा समय तक सर्जरी हुई है। उन्होंने स्थानीय आराघर पुलिस चौकी में घटना की तहरीर देते हुए बाइक चालक पर कार्यवाई की मांग की है। देखिये एक्ससीडेंट का CCTV वीडियो।

उधर आराघर पुलिस चौकी प्रभारी पंकज महिपाल का दुर्घटना पर दुःख जताते हुए कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पहचान करके कार्यवाही की जाएगी और तेज़ रफ़्तार बाइकर्स पर भी अंकुश लगाया जाएगा।

घायल महिला के पति शक्ति सिंह का कहना है कि पिछले कुछ समय से आराघर से (डॉ. आरएन सिंह वाली गली के नाम से मशहूर) गुरुतेग बहादुर रोड IBM टॉवर होते हुए नेहरू कॉलोनी फव्वारा चौक पर निकलती है, इस कॉलोनी के रास्ते को टू-व्हीलर्स और फोर व्हीलर्स वालों ने धर्मपुर मुख्यमार्ग का बाईपास रास्ता बनाया हुआ है जिसपर तेज़ गति से गाड़िया आती-जाती रहती हैं।

फोटो: घटना स्थल वाली कॉलोनी की सड़क, गुरुतेग बहादुर रोड

मोटरसाइकिल वाले अक्सर स्पीड में निकलते हैं। इनपर अंकुश लगना चाहिए क्योंकि ये कॉलोनी के अंदर से जाती हुई सड़क है।