
मुरादाबाद (By: Kaleem Ansari)
कांग्रेस नेता और शिक्षाविद्द फिरोज अऩवर ने कहा है कि कांग्रेस और बीजेपी की विचारधारा में धरती-आकाश का अंतर है, केंद्र और राज्य सरकारें भरोसे के लायक नहीं है, आगामी चुनावों में जनता इन्हे सबक सिखा देगी। सवाल का जवाब देते हुए उन्होने कहा कि भाजपा अऩुशासित पार्टी है ही नहीं, जनसंख्या नियंत्रण कानून के मामले में बोले कि ये अच्छा कदम होगा लेकिन पहले कई बीजेपी विधायकों के बच्चे ही गिन लें और उसके बाद लागू करके दिखा दें। उऩ्होने सपा और बसपा को इक ही सिक्के के दो पहलू बताया।
कांग्रेस नेता फिरोज अनवर ने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी, किसान बेहाल-परेशान जैसे मुद्दों से बीजेपी ध्यान बंटाना चाहती है और गुंडई-दबंगई के दृष्य सबके सामने हैं। सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्रा रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाल रखा है। उन्होने कहा कि देश का अल्पसंख्यक समुदाय अमन पसन्द है, आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ रहना चाहता है।

