बड़ी खबर: तीरथ सिंह रावत सरकार में नहीं बनाया जाएगा कोई भी दर्जाधारी मंत्री!

Uttarakhand


देहरादून

तीरथ सरकार में अब कोई भी दर्जाधारी मंत्री नहीं बनाया जाएगा। सूत्रों के हवाले से खबर है कि तीरथ रावत सरकार में दायित्वधारी नहीं नियुक्त करने को लेकर बीजेपी संगठन में भी सहमति बनी है। क्योंकि चुनावी वर्ष है और ऐसे में कुछ नेताओं को दायित्वधारी बनाना बाकी नेताओं में नाराजगी को जन्म दे सकता है। वर्तमान तीरथ रावत सरकार ने हफ्तेभर पहले करीब 100दर्जाधारी मंत्रियों को हटा दिया था जोकि पूर्वर्ती त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में नियुक्त किये गए थे। देखना होगा कि क्या वाकई दर्जाधारी नहीं बनाने को लेकर सरकार अमल करती है संगठन में फिर से दायित्वधारी बनाने को लेकर सहमति बनती है और त्रिवेंद्र सरकार की तरह तीरथ रावत सरकार में भी दर्जाधारी बनाकर पार्टी नेताओं को एडजस्ट किया जाएगा।