8जून से पहले कोविड कर्फ़्यू में मिल सकती है राहत व्यापारियों के आंदोलन को देखते हुए मुख्यमंत्री ले सकते है फ़ैसला

Uttarakhand


देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए बढ़ाया है, लेकिन इस कोरोना कर्फ्यू का व्यापारी प्रदेशभर में विरोध कर रहे हैं. वहीं, व्यापारियों के अनुरोध पर सीएम तीरथ सिंह रावत ने कर्फ्यू में राहत देने का ऐलान किया है.

गौर हो कि सरकार ने आगामी 8 जून कोविड कर्फ्यू को बढ़ाया है, लेकिन कर्फ्यू में ढील न दिए जाने पर व्यापारियों में भारी आक्रोश है. इसी कड़ी में प्रदेश के कई हिस्सों में व्यापारियों ने थाली बजाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.

वहीं, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आश्वासन दिया है कि व्यापारियों के नुकसान को देखते हुए 8 जून से पहले कोविड कर्फ्यू में राहत दी जाएगी. ऐसे में अब व्यापारियों को राहत मिल सकती है.