रामनगर/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: कॉर्बेट के बिजरानी जोन को सैलानियों के लिए खोल दिया। विधायक ने हरी झंडी दिखाकर सैलानियों की जिप्सीयों को जंगल सफारी के लिए रवाना किया। इस दौरान पार्क प्रशासन की ओर से सैलानियों को मिठाई भी खिलाई गई। कॉर्बेट का बिजरानी जोन जून के बाद शनिवार की सुबह 6 बजे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया।
शनिवार सुबह की पाली में जंगल सफारी के लिए 30 जिप्सी पार्क के अंदर गई। सैलानियों की जिप्सी को विधायक दीवान सिंह बिष्ट हरी झंडी दिखाकर जंगल सफारी को रवाना किया। बारिश से खराब हुई सड़कों को ठीक कराने के बाद कॉर्बेट पार्क प्रशासन बिजरानी गेट को खोल दिया। बिजरानी जोन के साथ-साथ झिरना, ढेला में नाइट स्टे भी शुरू हो रही है। जबकि 15 नवंबर से ढिकाला जोन को भी सैलानियों के लिए खोला जाएगा। बता दें कि हर साल मानसून को देखते हुए 30 जून को कॉर्बेट में पर्यटन गतिविधियां बंद कर दी जाती हैं।