युवाओं के लिए अच्छी खबर, समूह-ग की पुरानी भर्तियों में आयु सीमा में जारी रहेगी छूट

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह-ग की जिन पुरानी भर्तियों के विज्ञापन निकालकर ऑनलाइन आवेदन लिए थे, उनमें दोबारा आवेदन करने पर उनसे न तो कोई शुल्क लिया जाएगा और न ही नई आयु सीमा की कटऑफ डेट लागू होगी। इसके बजाय यूकेएसएसएससी की पुरानी विज्ञप्ति की आयु सीमा की कटऑफ डेट ही मान्य होगी।

पेपर लीक प्रकरण के बाद सरकार ने समूह-ग की 23 भर्तियों को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से हटाकर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को सौंप दिया था। इनके लिए राज्य लोक सेवा आयोग ने कैलेंडर जारी किया था। पुलिस कांस्टेबल की विज्ञप्ति जारी की जा चुकी है।

अब पटवारी-लेखपाल भर्ती की विज्ञप्ति जारी की जा रही है। चूंकि कई भर्तियां ऐसी हैं, जिनके लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ऑनलाइन आवेदन करा चुका था। लिहाजा, इन भर्तियों के दोबारा आवेदन में अब उम्मीदवारों को दोबारा शुल्क जमा नहीं करना होगा।

उन्हें प्रोसेसिंग शुल्क से भी मुक्त रखा गया है। वहीं, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जिन भर्तियों के आवेदन पूरे कर लिए थे, उनके अब राज्य लोक सेवा आयोग दोबारा आवेदन तो कराएगा, लेकिन आयु सीमा की कटऑफ डेट पुरानी ही रहेगी। सचिव कार्मिक शैलेश बगोली ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि अमर उजाला ने 22 सितंबर के अंक में ही इसका खुलासा कर दिया था।