एक बार फिर एसएसपी कार्यालय में तैनात आरक्षी शाहनवाज़ अहमद ने की मिसाल क़ायम , एम्स में उपचार करा रहे व्यक्ति को दिया खून, 2007 से लगातार कर रहे है ये अच्छा कार्य

Uttarakhand


देहरादून ( Big News Today)

शुक्रवार को व्हट्सअप ग्रुप के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एम्स हास्पिटल ऋषिकेश में उपचाराधीन एक व्यक्ति को रक्त की नितान्त आवश्यकता है, जिस पर पीआरओ शाखा पुलिस कार्यालय देहरादून में नियुक्त आरक्षी शाहनवाज अहमद द्वारा सूचना प्राप्त होते ही तुरंत एम्स हॉस्पिटल पहुंचकर स्वेच्छा से रक्तदान किया गया।

आरक्षी शाहनवाज 2007 से लगातार स्वेच्छा से रक्तदान करते आ रहे हैं तथा इस वर्ष भी उनके द्वारा इससे पूर्व कैलाश हास्पिटल देहरादून, हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रान्ट तथा एम्स हास्पिटल में रक्तदान किया गया है। इस प्रकार आरक्षी शाहनवाज द्वारा वर्ष 2022 में 04 बार रक्तदान किया गया है। उपचाराधीन व्यक्ति के परिवारजनो द्वारा देहरादून पुलिस तथा आरक्षी शाहनवाज अहमद का धन्यवाद एंव प्रशंसा की गयी।