किशोर उपाध्याय की निष्ठा कांग्रेस की विचारधारा में नहीं थी इसलिए वे छोड़कर चले गए हैं – गौरव बल्लभ

Uttarakhand


देहरादून Big News Today

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा है कि किशोर उपाध्याय की निष्ठा कांग्रेस की विचारधारा में नहीं थी इसलिए वे छोड़कर चले गए हैं उनको शुभकामनाएं। कोंग्रेस भवन में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए गौरव वल्लभ ने कहा कि माला से निष्ठावान मोती से नहीं निकलते हैं लेकिन कुछ मोती होते हैं कि जो छिटक जाते हैं।

गौरव वल्लभ ने कुछ सीटों पर टिकटों में बदलाव को लेकर भी कहा है कि कब किससे कहाँ काम लेना है ये पार्टी तय करती है। पार्टी में लोकप्रियता, योगदान जैसे निर्णय लिए जाते हैं। कांग्रेस दो तिहाई से ज़्यादा सीटें इस बार जीतकर सरकार बनाएगी।