बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं का आरोप लगाते हुए कांग्रेस का सरकार के खिलाफ उपवास कार्यक्रम, सरकार की बुद्धिशुद्धि के लिए प्रीतम सिंह, हरीश रावत, आर्येन्द्र शर्मा, लालचन्द शर्मा सहित कई नेता उपवास पर।

Uttarakhand


देहरादून

स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ उपवास रखा है। सरकार की बुद्धिशुद्धि के लिए एक घंटे का उपवास कार्यक्रम हुआ शुरू हुआ। स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार की बुद्धिशुद्धि के लिए है उपवास कार्यक्रम महानगर कोंग्रेस के आह्वाहन पर रखा गया है। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व सीएम हरीश रावत और कई कोंग्रेस नेता उपवास पर बैठे हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष अध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा, लालचन्द शर्मा , पूर्व विधायक राजकुमार, प्रवक्ता प्रतिमा सिंह , महामंत्री मीना रावत सहित कई नेता और पदाधिकारी भी शामिल हैं। कांग्रेस भवन में कांग्रेस नेता 1 घंटे के उपवास पर बैठे हैं।