सर्वदलीय संघर्ष समिति नेपाली फार्म में टोल प्लाजा के विरोध में दिए गये धरने को दिया प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने समर्थन
आज दिनांक 31-05-2021 को धरने के प्रथम दिन प्रीतम सिंह द्वारा धरना स्थल में पहुँच कर नेपाली फार्म टोल विरोधी धरने का सवाल सदन में लिखित में उठाने की बात कही. चौहान बोले टोल प्लाजा से तीर्थाटन ,पर्यटन एवं देहरादून व उससे लगे हुए क्षेत्रों में व्यवसाहीक एवं आर्थिक रूप से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से प्रभाव पड़ेगा!
मोके पे विजय सास्वत , राजेन्द्र शाह, गौरव चौधरी , लाल चंद, विजयपाल सिंह रावत, डॉ० कृपाल सिंह रावत ,डॉ० के०एस० राणा, भगवती प्रसाद सेमवाल, जयेन्द्र रमोला, गोकुल रमोला, लालमणि रतूड़ी, सोहनलाल रतूड़ी, देव पोखरियाल, देव सेमवाल, सोहन सिंह रौतेला, आशा सिंह चौहान, बर्फ सिंह पोखरियाल, कनक धनाई, प्रेमलाल शर्मा, मुकेश मनोरी, एलम राणा, सतीश रावत, गजेंद्र विक्रम शाही, रमेश कंडियाल, अमन पोखरियाल, कुंवर सिंह गुसाई, मनोज गुसाई आदि मौजूद रहे.