समाजसेविका लक्ष्मी अग्रवाल ने सहसपुर-सेलाकुई पुलिसकर्मियों के किया अभिनंदन, समाज में भी कोरोना प्रभावितों की मदद की

Uttarakhand


ससे

सहसपुर /देहरादून ( Report By: Faizan Khan )

समाजसेविका लक्ष्मी अग्रवाल द्वारा कोरोना महामारी के इस संकटकाल मे जनता को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही मानव रक्षा के लिए दिन रात कार्यरत पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया गया है। लक्ष्मी अग्रवाल द्वारा सेलाकुई पुलिस प्रभारी एवं थाना सहसपुर के थानाध्यक्ष और सभी जाबाज पुलिस कर्मियों को शॉल उड़ा कर सम्मानित किया गया है। उन्होंने सभी को मास्क, पेरासिटामोल दवाई, सेनिटाइजर एवम जूस भी प्रदान किया है।

लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा है कि जिस तरह से पुलिसकर्मियों ने इस कोरोना काल मे जनसेवा की है वो बेहद सरहनीय कार्य है,ओर आम जनमानस को इससे एक दूसरे की मदद करने की सीख लेनी चाहिए। इस मौके पर लक्ष्मी अग्रवाल के साथ राजेश पीटर, प्रवीन अग्रवाल, रवि नेगी, नीलम थापा, पूनम पंवार, रुकमणी सजवाण, सुनील ठाकुर, गीता पाण्डेय, मोहित रतूड़ी आदि उपस्थित रहे।।